الرئيسية प्रमुख खबरें प्रियंका गांधी ने युवाओं को दिया आश्वासन कहा ‘कांग्रेस सत्ता में आई तो...

प्रियंका गांधी ने युवाओं को दिया आश्वासन कहा ‘कांग्रेस सत्ता में आई तो बदलेगी रोजगार की संविदा व्यवस्था’

priyanka-gandhi-gave-assurance-to-youth-प्रियंका unemployment in india
कांग्रेस महा सचिव प्रियंका गाँधी ने देश के युवा बेरोज़गारों को भरोसा दिया है कि कांग्रेस की सत्ता में आने पर संविदा के तहत नौकरी दिए जाने की व्यवस्था को उनकी सरकार समाप्त करेगी और युवाओं के लिए ऐसी नीति बनाएगी जिस के तहत रोज़गार पाने वाले सामान के साथ रोजगार प्राप्त कर सके।
 
 
प्रियंका गांधी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देश भर के उन युवा बेरोजगारों से बातचीत कर रही थी जो रोजगार की तलाश के लिए भटक रहे है अथवा जिनके साथ परीक्षा होने के बावजूद मोदी सात्कार अन्याय का रही है। प्रियंका ने केरोजगार नौजवानों और युवतियों का आवाहन किया कि वे संविदा जैसी गलत नीति और बेरोजगारी के खिलाफ अपनी आवाज उठाए और सड़कों पर उठ उड़े हो। उन्होंने इन युवाओं को यह भी भरोसा दिया कि वे स्वयं रोजगार के मुद्दे पर देशव्यापी आंदोलन चलने के लिए सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रही है। इस वीडियो सोलिंग में लगभग 12460 गार प्रदेश के ये अभ्यर्थी भी शामिल थे जिन्होंने शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा दी थी। चर्चा के दौरान ऐसे अन्यवियों ने प्रियंका गांधी को अपनी आपबीती सुनाई जो रोंगटे खड़े कर देने वाली थी। इस महिला अभ्यर्थी ने बताया कि उसके दो छोटे छोटे जुड़वा बच्चे हैं और घर में उनका परिवार खाने के लिए भी मोहताज है , फिर बच्चों की परवरिश कैसे हो , जो नौकनी थी यो जा गुगी है और अब वह मेरोजगार है। पिका ने उन्हें हर संभव मदद का वादा किया गया गामा किया कि पांच साल संगिया पनि जगास्था एक काला कानून है जिसे हर कीमत पर बदलना होगा।
यह भी पढ़े : अब ज्यादा ताकतवर होगी ब्रह्मोस मिसाइल (Brahmos Missile), नया वैरियंट भारत और रूस मिलकर कर रहे तैयार
error: Content is protected !!
Exit mobile version