भोपाल। सागर जिले के रैपुरा गोंव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के मकानों को वन भूमि पर अतिक्रमण बताकर तोड़ने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शिवराज सरकार को घेरा है। ट्वीट कर प्रियंका ने इसे दलितों-आदिवासियों पर अत्याचार बताया है।
बात दे इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट कर विरोध जताया था। बता दें कि 21 जून के रैपुरा में अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के 11 परिवारों के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने छह मकानों के अलावा 10 कच्चे मकान अतिक्रमण बताकर वन विभाग और प्रशासन ने तोड़ दिए थे। घटना के बाद कांग्रेस नेता व राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने रैपुरा पहुंच कर पीडि़त परिवारों से मुलाकात की थी।
वही सवाल उठाया था कि पीएम आवास को शासकीय भूमि पर जब जिला प्रशासन ने ही स्वीकृत किया था तब अतिक्रमण बताकर कार्रवाई क्यों की गई। इसी मामले में अब प्रियंका ने सवाल उठाया है। इस पर स्थानीय विधायक और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि कांग्रेस दलितों के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेंक रही है। वन विभाग के दोषी रेंजर को निलंबित कर दिया है।