G-LDSFEPM48Y

इस माह ग्वालियर चंबल अंचल का दौरा करेंगे प्रियंका

भोपाल। एमपी में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अब पूरी तरीके से मैदान में उतर चुकी है। प्रदेश कांग्रेस की ओर से केंद्रीय नेताओं के प्रदेश में दौरे और सभाओं की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इसी के चलते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शनिवार को महत्वपूर्ण बैठक ली। मप्र में जबलपुर में 12 जून को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी चुनावी आगाज कर चुकी हैं।

 

अब इस महीने के अंत और अगस्त की शुरुआत में प्रियंका गांधी की ग्वालियर-चंबल और विंध्य में सभाएं करवाए जाने की रूपरेखा तैयार की जा रही है। प्रियंका गांधी की दोनों अंचलों में प्रस्तावित सभाओं की तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। सभाओं के आयोजन स्थल इस हिसाब से तैयार किए जा रहे हैं कि ग्वालियर-चंबल अंचल की 34 विधानसभा सीटों के सभी जिले कवर हो सकें।

 

इसी तरह विंध्य की 30 सीटों को कवर किए जाने के लिए सभाओं की तैयारी की जा रही है। कमलनाथ जल्द ही इस संबंध में दौरे करेंगे और जिलाध्यक्षों को भोपाल बुलाकर सभाओं में ज्यादा से ज्यादा लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहेंगे। इधर, कांग्रेस की चुनावी तैयारियों को लेकर पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की मीटिंग मंगलवार को होने जा रही है। इस कमेटी में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी समेत दिग्गज नेता शामिल हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!