न्यायिक मजिस्ट्रेट के हमले के तीन आरोपियों पर 5-5 हजार का इनाम घोषित, 3 आरोपीयो की पहले ही हो चुकी हैं गिरफ्तारी 

ग्वालियर। थाटीपुर थाना क्षेत्र में खाना खाकर टहलने निकले न्यायिक मजिस्ट्रेट सचिन जैन पर हमला और लूट करने वाले आरोपियों में से तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है अभी तक मामले में पुलिस ने 3 आरोपियोंं को गिरफ्तार कर चुकी है। बाकी  तीन आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है और जल्द् ही उनकी गिरफ्तारी किए जाने का दावा किया है।

दरअसल न्यायिक मजिस्ट्रेट सचिन जैन 27 मार्च शनिवार की रात खाना खाकर अपने साथी जज राम मनोहर दांगी के साथ मजिस्ट्रेट कॉलोनी में सड़क पर टहलने निकले थे इस दौरान स्कॉर्पियो में सवार युवक तेजी से न्यायिक मजिस्ट्रेट के पास से गुजरे जिसका उन्होंने विरोध किया तो स्कार्पियो सवार बदमाशों ने उन पर जानलेवा हमला करते हुए उनकी चेन लूट ली थी। हमलावरों ने सचिन जैन पर चाकू व कट्टे की बटों से हमला किया था। उनमें से एक हमलावर ने जाते-जाते जान से मारने की धमकी देते हुए अपना नाम सुधीर कमरिया बताया था। जिसके बाद पुलिस ने आधा दर्जन युवकों के खिलाफ हत्या का प्रयास लूट और आर्म्स एक्ट की धारा पर मामला दर्ज कर लिया था। बाद में आरोपी की स्कॉर्पियो करेरा क्षेत्र से बरामद की गई थी और एक एक करके मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है बाकी बचे तीन आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने पांच 5-5 का इनाम घोषित किया है और जल्द उनकी गिरफ्तारी की बात कही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!