ग्वालियर। सागर ताल के पास राजीव आवास योजना के संपवैल के इंस्पेक्शन चेंबर का ढक्कन खोल कर 7 से 12 साल के बच्चों के उसके अंदर उतर कर नहाने की खबर प्रकाशित होने के बाद उसका असर हुआ है खबर का संज्ञान लेते हुए निगमायुक्त ने जांच के निर्देश दे दिए और पीएचई विभाग के अधीक्षण यंत्री आरएलएस मौर्य ने मौके का निरीक्षण करके वहां तैनात संचालन का जिम्मा संभालने वाले तीन कर्मचारियों की लापरवाही मानते हुए उन्हें तत्काल सेवा समाप्ति के निर्देश दिए हैं।
दरअसल बच्चों के नहाने का लापरवाही का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें सागर ताल स्थित नगर निगम जल प्रदाय संधारण खंड क्रमांक 4 के परिसर में पानी के टैंक में करीब आधा दर्जन 7 से 12 साल के छोटे छोटे बच्चे सीढ़ी के सहारे अंदर उतरकर नहाते नज़र आ रहे थे और यह सब जल प्रदाय सरकारी मल्टी के पास बने परिसर में अधिकारी एवं कर्मचारियों की नाक के नीचे हो रहा था। वीडियो में जिस तरह से कम उम्र के छोटे बच्चे नहाते दिख रहे हैं।
उससे यह आसानी से अनुमान लगाया जा सकता था,कि इस घोर लापरवाही भरी चूक में कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। जैसे ही खबर मीडिया में प्रकाशित हुई वैसे ही नगर निगम कमिश्नर ने पीएचई विभाग के अधीक्षण यंत्री को जांच के आदेश दिए जिसके बाद तीन कर्मचारियों लापरवाही सामने आने पर उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है।