ग्वालियर में जीवाजी विश्वविद्यालय के गेट के सामने एक्सीडेंट से प्रोफेसर की मौके पर ही मौत

ग्वालियर |  मध्यप्रदेश जीवाजी यूनिवर्सिटी के गेट के पास रिटायर्ड प्रोफेसर को कार ने जोरदार टक्कर मार दी। प्रोफेसर की मौके पर ही मौत हो गई। गांधी नगर निवासी प्रोफेसर श्याम बिहारी शर्मा भिंड के जैन कॉलेज से रिटायर्ड होने के बाद जेयू के गोपनीय सेल में मानदेय पर नौकरी करते थे। बुधवार की सुबह साढ़े दस बजे वे जेयू जा रहे थे। घटना के बाद कार चालक वाहन लेकर भाग निकला। कार इनोवा बताई जा रही है। सीसीटीवी कैमरों से पुलिस उसका पता लगाने की कोशिश कर रही है।

 

जीवाजी यूनिवर्सिटी के गोपनीय विभाग की करेक्शन सेल में कई रिटायर्ड प्रोफेसर मानदेय पर नौकरी करते हैं। गांधी नगर निवासी श्याम बिहारी शर्मा जैन कॉलेज भिंड से रिटायर्ड होने के बाद जेयू की इसी सेल में नौकरी करते थे। बुधवार की सुबह वे गोविन्दपुरी चौराहा की ओर से अपनी एक्टिवा से जेयू जा रहे थे। जेयू गेस्ट हाउस के सामने सड़क पर डिवाइडर के बीच कट है, जहां से जेयू में प्रवेश करते हैं। प्रो. शर्मा ने अपनी गाड़ी जेयू की ओर मोड़ी तभी हाईकोर्ट की ओर से तेज रफ्तार से आ रही कार ने उन्हें चपेट में ले लिया। दुर्घटना के बाद कार चालक तो भाग निकला, जब लोगों ने प्रोफेसर को उठाया तो उनकी सांस थम चुकी थी। खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरो से कार का पता लगाने का प्रयास किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!