الرئيسية प्रदेश Protem Speaker रामेश्वर ने की ईदगाह हिल्स का नाम बदलकर गुरुनानक टेकरी रखने...

Protem Speaker रामेश्वर ने की ईदगाह हिल्स का नाम बदलकर गुरुनानक टेकरी रखने की मांग

Protem Speaker

भोपाल। गुरुनानक जयंती प्रकाश पर्व के मौके पर मध्य प्रदेश के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने भोपाल की ईदगाह का हिल्स का नाम बदलकर गुरुनानक टेकरी करने की मांग की है। कहा कि सिखों के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव जी विश्व के अनेक भागों में मानवता का प्रचार करते हुए लगभग 500 साल पहले भोपाल आए थे।

 

ये भी पढ़े : मध्यप्रदेश में CM शिवराज से मिलेंगे सिंधिया, मंत्रिमंडल विस्तार पर लगेगी मुहर 

ऐतिहासिक तथ्यों के अनुसार, जिस स्थान पर वो रुके थे, वहां उन्होंने एक कुष्ठ रोगी का कोढ़ भी ठीक किया था। जिस स्थान पर गुरुनानक जी बैठे थे, वहां आज गुरुद्वारा टेकरी साहिब बना। जहां आज भी गुरुनानक देव जी के पैरों के निशान मौजूद हैं।

 

ये भी पढ़े :मासूमों ने गंवाई जान सीएम शिवराज ने बुलाई आपात बैठक ,जाने

जहां दुनियाभर से सिख और दूसरे समुदाय के लोग आकर माथा टेकते हैं। रामेश्वर शर्मा ने कहा है की यह दुनिया भर में आस्था का केंद्र है जहां 500 साल पहले गुरुनानक आये थे इसलिए इस स्थान का नाम गुरुनानक टेकरी होना चाहिए।

 

ये भी पढ़े :MP में बढ़ते पेट्रोल के दाम की कीमत , जानिए आपके शहर में कितनी है कीमत 

 

 

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप

error: Content is protected !!
Exit mobile version