الرئيسية प्रमुख खबरें भारत में पूरी तरह से बंद हुआ PUBG मोबाइल और PUBG ...

भारत में पूरी तरह से बंद हुआ PUBG मोबाइल और PUBG मोबाइल लाइट

नई दिल्ली। पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट को पिछले महीने भारत सरकार ने बैन कर दिया था|लेकिन जिनके फोन या लैपटॉप पर ये गेम पहले से डाउनलोड थे वे इन गेम को खेल पा रहे थे। 

PUBG Mobile and PUBG Mobile Lite completely shut down in India
PUBG Mobile
पबजी इंडिया ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी कि 30 अक्टूबर से भारतीय यूजर्स किसी भी तरह से अब पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट नहीं खेल पाएंगे। टेनसेट गेम्स भारत में अपनी सभी सर्विस और एक्सेस को 30 अक्टूबर से बंद करने जा रहा है। यूजर की डाटा की सुरक्षा हमेशा से हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है।

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप

 
error: Content is protected !!
Exit mobile version