الرئيسية एमपी समाचार PUBG में लगा झटका,प्लेस्टोर पर वापसी की उम्मीदें नहीं 

PUBG में लगा झटका,प्लेस्टोर पर वापसी की उम्मीदें नहीं 

भारत में PUBG के लाखों शौकीनों की उम्मीदों को झटका लग सकता है. भारत में पबजी मोबाइल गेम की वापसी थोड़ी मुश्किल लग रही है. हाल ही में सरकार ने इस गेम को देश में बैन कर दिया था बैन के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि चाइनीज कंपनी Tencent के साथा पार्टनरशिप खत्म होने के बाद शायद गेम की वापसी हो जाए. फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा है|

प्रतिबंध हटाने की संभावनाएं कम

दरअसल भारत की मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स पबजी से बैन हटाने के मूड में नहीं है. एक रिपोर्ट के मुताबिक Tencent के साथ पार्टनरशिप खत्म करना ही भारत में गेम से प्रतिबंध हटाने के लिए काफी नहीं है सरकार चाहे तो इस गेम से प्रतिबंध हटा सकती है, लेकिन इसकी संभावनाएं कम ही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिनिस्ट्री किसी भी एप पर बैन से प्रतिबंध हटाने का विचार नहीं बना रही है|

जियो के साथ होगी पार्टनरशिप!

वहीं इससे पहले PUBG के भारत में रिलायंस जियो के साथ मिलकर वापसी की उम्मीद जताई जा रही थी. खबरों के मुताबिक जियो के साथ पबजी पार्टनरशिप करके भारत में वापसी कर सकता है बताया जा रहा था कि गेम डेवलपर्स जियो के साथ पार्टनरशिप करने में जुटे हैं.

error: Content is protected !!
Exit mobile version