G-LDSFEPM48Y

IPL में सुपर ओवर में हारी पंजाब, मयंक बोले ‘यह पहला ही मैच था, हम आगे जीतेंगे’

दुबई। आईपीएल (IPL 2020) के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच खेला गया मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। पंजाब के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया, लेकिन पंजाब सुपर ओवर में ये मैच हार गई। अपना पहला मैच हारने वाली किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने कहा कि मैच को फिनिश नहीं कर पाने का उन्हें दुख है।

जीत के लिए 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने 55 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद अग्रवाल ने 89 रन बनाकर उसे 157 रन तक पहुंचाया। आखिरी दो गेंद में पंजाब को एक रन चाहिए था लेकिन मार्कस स्टोइनिस ने दोनों गेंद पर विकेट लेकर मैच को सुपर ओवर में खिंचा जिसमें दिल्ली विजयी रही।

मयंक ने कहा है कि, ‘यह कठिन दिन था लेकिन काफी सकारात्मक पहलू भी हैं।  हमने जिस तरह से वापसी की, वह शानदार था। नई गेंद से उम्दा गेंदबाजी की, इन हालात में पहुंचकर जीत नहीं पाने का बहुत दुख होता है।’ उन्होंने कहा, ‘यह पहला ही मैच था, हम आगे जीतेंगे।  पहला मैच इस तरह से खेलना शानदार था। हमें एक ही रन चाहिए था और हमें जीतना चाहिए था।’

बेंगलुरू के इस 28 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि 158 रन का स्कोर अच्छा था।  उन्होंने कहा, ‘यह अच्छा स्कोर था और ब्रेक में हमें पता था कि अच्छी साझेदारियां बनाने पर हम जीत सकते हैं।  हमने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन अब आखिरी क्षणों के बारे में क्या कहूं।’

उन्होंने दिल्ली के हरफनमौला स्टोइनिस की तारीफ की जिन्होंने 21 गेंद में 53 रन बनाए और साथ ही गेंद से भी कमाल किया। वहीं दिल्ली के स्पिनर अक्षर पटेल ने कहा कि स्टोइिनस का टीम का अच्छा प्रभाव रहेगा। उन्होंने कहा, ‘टीम छह गेंदबाजों के साथ उतरती है तो एक हरफनमौला की जरूरत होती है। स्टोइनिस ने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन करके बता दिया कि वह बल्ले और गेंद दोनों के फन में माहिर है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!