الرئيسية एमपी समाचार पंजाब के मंत्री पर MP में हमला, BJP पर लगे ये आरोप

पंजाब के मंत्री पर MP में हमला, BJP पर लगे ये आरोप

खंडवा। पंजाब के आम आदमी पार्टी के राज्यमंत्री पर हमला करने का मामला सामने आया है। चार युवक कार में तोड़फोड़ कर बैग चुरा कर ले गए। राज्यमंत्री का कहना है कि एक सोची समझी साजिश के तहत उन पर हमले कि योजना बनाई गई है। प्रदेश में भाजपा सरकार की स्थिति खराब है। इस वजह से यह हमला किया गया है।

 

विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की कार्य योजना बनाने के लिए पार्टी ने पंजाब से शुगर फेडर चेयरमैन अधिवक्ता नवदीप सिंह जिद्दा को खंडवा भेजा है। वे एक सप्ताह से खंडवा में सिनेमा चौक पर एक होटल में रुके हुए है। उनका कहना है कि करीब चार दिन से कुछ युवक उनकी रेकी कर रहे थे। उनके गनमैन के साथ भी युवक बेवजह विवाद कर रहे थे।

 

उन्होंने इसे एक सामान्य घटना मानकर इसकी शिकायत नहीं की लेकिन बुधवार रात में जब वे कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर वापस होटल आए तो कुछ ही देर बाद युवकों ने हमला कर दिया। उन्हें लगा कि मैं कार के अंदर बैठा हुआ हूं। उन्होंने पत्थर और बेसबॉल के डंडे से कार के कांच फोड़ दिए। इसके बाद कार में रखा बैग भी चुरा लिया। बैग में कपड़ों के अलावा पार्टी के दस्तावेज भी थे जो वे ले गए।

error: Content is protected !!
Exit mobile version