12.9 C
Bhopal
Thursday, December 12, 2024

ऑनलाइन लीक हुई ‘पुष्पा 2’, महिला की मौत

Must read

इंदौर। सुकुमार द्वारा निर्देशित और अल्लू अर्जुन अभिनीत *‘पुष्पा 2: द रूल’* गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ निर्देशक सुकुमार की भी जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म ने दर्शकों को दीवाना बना दिया है और इसे एक बड़ी हिट माना जा रहा है।

फिल्म ऑनलाइन लीक की खबर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘पुष्पा 2’ रिलीज के कुछ ही घंटों बाद पायरेसी का शिकार हो गई। यह फिल्म तमिलरॉकर्स, मूवीज्रुल्स, फिल्मीजिला, और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर 1080p, 720p, और 480p क्वालिटी में लीक कर दी गई है।

हैदराबाद में भगदड़ महिला की मौत, बच्चे घायल
4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ का प्रीमियर आयोजित किया गया। अल्लू अर्जुन को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इस हादसे में 39 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल है।

रेवती दिलसुखनगर की निवासी थीं और अपने पति भास्कर व दो बच्चों श्री तेज (9) और संविका (7) के साथ फिल्म का प्रीमियर देखने पहुंची थीं। हादसे के दौरान वह भीड़ में फंस गईं।

ट्विटर पर ‘पुष्पा 2’ का रिव्यू
फिल्म के ट्विटर रिव्यू में अल्लू अर्जुन के प्रदर्शन की जमकर तारीफ हो रही है। रश्मिका मंदाना और फहद फासिल को भी अपने-अपने किरदारों में सराहा गया है। दर्शक अल्लू अर्जुन की स्क्रीन प्रजेंस और दमदार अभिनय की प्रशंसा कर रहे हैं।

फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श ने ट्वीट किया, पुष्पा 2 को एक शब्द में कहें तो यह मेगा-ब्लॉकबस्टर है। रेटिंग 4.5/5। अल्लू अर्जुन का प्रदर्शन शानदार से परे है। सभी पुरस्कार उन्हीं के लिए हैं।

एक अन्य दर्शक ने कहा, फिल्म की शुरुआत जापानी बंदरगाह के इंट्रो सीन से होती है, जो बेहतरीन माहौल बनाता है। शेखावत के साथ मध्यांतर का आमना-सामना अविश्वसनीय है।

फिल्म के तकनीकी पहलुओं की भी तारीफ हुई। एक दर्शक ने लिखा, पुष्पा 2 में ड्रामा को व्यावसायिक ढंग से बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है। अल्लू अर्जुन की दमदार स्क्रीन प्रजेंस, संवाद अदायगी, और गहन चरित्र चित्रण फिल्म की जान हैं।”

फिल्म ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में शानदार ओपनिंग की, जहां प्रशंसकों में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!