11.8 C
Bhopal
Monday, December 16, 2024

Pushpa 2 OTT पर इस दिन होगी Release, पढ़िए पूरी खबर

Must read

नई दिल्ली। अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने भारत में 650 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया। इस बीच इसके ओटीटी रिलीज पर एक अपडेट सामने आया है।

पुष्पा 2 ओटीटी रिलीज

नेटफ्लिक्स ने पुष्पा 2 (Pushpa 2) के डिजिटल राइट्स खरीद लिए हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है। नेटफ्लिक्स (Netflix) ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि पुष्पा 2 का राज जल्द ही तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज होगी। पोस्ट के साथ एक हैशटैग #NetflixPandaga।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, नेटफ्लिक्स ने पुष्पा 2 के स्ट्रीमिंग अधिकार 275 करोड़ रुपये से अधिक में खरीदे हैं। रिपोर्ट ने आगे बताया है कि फिल्म के दोनों भाग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे।

ओटीटी पर कब रिलीज होगी पुष्पा 2?

रिपोर्ट्स के अनुसार, पुष्पा 2 सिनेमाघरों में रिलीज होने से छह से आठ सप्ताह पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!