G-LDSFEPM48Y

PWD मंत्री गोपाल भार्गव बोले- गुरु का आदेश अभी तीन चुनाव और लड़ना

सागर। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले दोनों ही दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी। हाल ही में प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव अपनी विधानसभा रहली के ग्राम पाटई में सड़क के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि गुरु का आदेश है, गोपाल तुम्हें तीन चुनाव और लड़ना हैं और आगे बढ़ना, तुम चुनाव लड़ते रहना जनता का भला करते रहना, न किसी की बुराई करना और न किसी की निंदा करना, तुम्हारी कोई कितनी भी बुराई करे, निंदा करे, लेकिन तुम्हें किसी की निंदा नहीं करना है।

 

 

बात दे प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव रहली विधानसभा क्षेत्र से आठ बार से विधायक हैं। वह अपनी विधानसभा क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहते हैं। मंत्री भार्गव ने रहली विधानसभा को विकास मॉडल के रूप में विकसित किया है, पिछले दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव की जगह उनके बेटे अभिषेक भार्गव चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन मंत्री गोपाल भार्गव के मंच से दिए गए बयान के बाद अटकलों पर विराम लगता हुआ दिखाई दे रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!