G-LDSFEPM48Y

कव्वाली गायक बीजेपी विधायक से बोला- हिन्दुस्तान का पता भी नहीं चलेगा

रीवा। जिले के मनगवां में आयोजित उर्स मेले से आज हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें कार्यक्रम के दौरान आयोजित कव्वाली समारोह में कव्वाली गाते हुए कानपुर के कव्वाल ने हिंदुस्तान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। जिसके बाद अब यह वीडियो इनरनेट मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो में कव्वाली गाते हुए कव्वाल ने कहा कि हिंदुस्तान का पता नहीं रहेगा। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बीजेपी के स्थानीय विधायक पंचू लाल प्रजापति भी मौजूद रहे। हालांकि इसके बाद इस मामले में लोग कई तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

https://twitter.com/MakhanR75/status/1509085448089481216?t=GwWy75G8lNS5ntLA-ciaOw&s=19

बीते दिवस रीवा जिले के मनगवां कस्बे में उर्स मेले को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें शामिल होने कानपुर और मुजफ्फरपुर से दो कव्वालों को बुलाया गया था इस दौरान कानपुर के रहने वाले कव्वाल शरीफ के द्वारा हिंदुस्तान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी गई। जिसके बाद उनके द्वारा की गई टिप्पणी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें कव्वाल ने कहा है कि …हिंदुस्तान का पता नहीं चलेगा।

 

बताया जा रहा है कि हर वर्ष मनगवां कस्बे में उर्स के मेले का आयोजन होता है तथा अनवर शाह की मजार पर चादर चढ़ाई जाती है। जिसको लेकर बीते 4 दिन पूर्व उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया था जहां पर शामिल होते हुए कव्वाल ने पहले तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा देश के गृह मंत्री अमित शाह का जिक्र किया। आपको बता दें कार्यक्रम में क्षेत्र के स्थानीय विधायक पंचू लाल प्रजापति बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। हमने अभी तक वीडियो नहीं देखा है अगर कोई शिकायत करता है तो विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!