ग्वालियर। लोगों के यहां शुभ कार्यों में होने वाले आयोजनों के दौरान बधाई मांगने के लिए आने वाले किन्नर समाज के दो गुटों में झगड़ा हो गया। पीड़ित किन्नर का आरोप है, कि वह रजवाड़ा क्षेत्र सागर ताल पर आयोजित एक शादी समारोह में बधाई मांगने गई थी। तभी वहां बेबी किन्नर, भगत जी और एक अन्य ने उसके साथ मारपीट कर दी। घटना के समय पीड़ित किन्नर अकेली थी। उसके साथ केवल उसका ऑटो चालक था। इस मामले को लेकर किन्नर ने रात में ही बहोड़ापुर थाने में दूसरे गुट के किन्नरों के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है उसका कहना है ,कि दोनों ही पक्षों को बुलाकर समझा-बुझाकर मामले को निपटाने की कोशिश की जाएगी।
पता चला है, कि काम्या किन्नर बधाई मांगने के लिए बहोड़ापुर इलाके में जाती है। इसी इलाके में बेबी के नाम और उसके साथी भी जाते हैं। रविवार को बधाई मांग कर लौट रही काम्या किन्नर के साथ दूसरे गुट ने मारपीट कर पैसे छीनने की कोशिश की है। पता चला है ,कि किन्नर अपने इलाके के हिसाब से बधाई आदि मांगने जाते हैं। इसी को लेकर पहले भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। पीड़ित किन्नर का आरोप है, कि अब कोई किसी का गुरु चेला नहीं है। क्योंकि ट्रांसजेंडर का बिल पास हो चुका है। ट्रांसजेंडर कहीं भी बधाई मांगने के लिए आ जा सकते हैं। ऐसे में इलाके वाली बात करना उचित नहीं है। पुलिस ने पीड़ित किन्नर के आवेदन पर दूसरे पक्ष के किन्नर को भी थाने पर बुलाया है ।