भोपाल. मध्य प्रदेश में आने वाले कुछ दिन सुहावने हो सकते हैं. सूबे के 6 संभागों में तेज हवाओं के साथ-साथ बारिश और हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं. रविवार को भी राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में बारिश हुई और तापमान गिर गया. फिलहाल प्रदेश के सीधी का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस, खरगौन और रतलाम का 40.2 डिग्री सेल्सियस है
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक प्रेरित चक्रवात बना हुआ है. इसका सीधा-सीधा असर मध्य प्रदेश पर पड़ रहा है. इस वजह से मौसम एकदम पलट गया है. तेज हवाएं चल रही हैं और कहीं-कहीं बारिश हो रही है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आगने वाले 5-6 दिन इसी तरह का मौसम रहेगा
रविवार को राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ-साथ बारिश हुई. मौसम में ठंडक घुलने के साथ ही लोगों को गर्मी से राहत मिली. भोपाल में 2 मिमी, उज्जैन में 8 मिमी, पचमढ़ी 5मिमी, बैतूल 1 मिमी बारिश हुई. जबलपुर और इंदौर भी भीगे. मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर, शहडोल, सागर, होशंगाबाद, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है सीधी का तापमान व 37, रीवा में 37.2, सागर 37.3, उमरिया 37.3, गुना 35.4, दतिया 38.6, ग्वालियर 39 में डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया