राहुल गांधी ने मनोज परमार के बच्चों से फोन पर बात की, कहा मैं जल्द आऊंगा

सीहोर। ईडी की रेड के बाद आष्टा के कारोबारी मनोज परमार व पत्नी नेहा परमार की खुदकुशी के दूसरे दिन शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ग्राम हरसपुर पहुंचे, जहां दोनों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद बच्चों की राहुल गांधी से अपने फोन पर बारी-बारी से जतिन व जिया की बात कराई।

जिया ने कहा- हमने आपसे कुछ नहीं मांगा, लेकिन आपसे उम्मीद है। आप हमसे मिलने आईए, तो राहुल गांधी ने कहा- मैं बिल्कुल आऊंगा और जीतू पटवारी से हरसपुर पहुंचने की जानकारी ली।

पापा ने भाजपा ज्वाइन न कराते हुए सुसाइड करना उचित समझा’
करीब दो मिनट तक मृतक मनोज परमार के बेटे जतिन, जिया ने राहुल गांधी से बात कर उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा कि मैंने जो सुना, वह बहुत खराब चीज सुनी है। जतिन ने कहा कि बार-बार भाजपा की तरफ से प्रेशर आ रहा था।

जतिन के मुताबिक, कहा जा रहा था कि बच्चों को भाजपा ज्वाइन करा दो, तो पापा ने भाजपा ज्वाइन न कराते हुए सुसाइड करना उचित समझा। इसके बाद जिया ने राहुल गांधी से बात की।

जिया ने कहा, मैंने सर आज तक आप से कुछ नहीं बोला और यात्रा के दौरान भी कुछ नहीं मांगा, हमारे मां-पिता का साया हम पर से उठ गया है। हमें आपसे उम्मीद है कि आप एक बार हमारे पास आएं।

इस पर राहुल गांधी ने बच्चों को आश्वासन दिया है कि मैं जल्दी ही आपके गांव आ रहा हूं, वहीं जीतू पटवारी से राहुल गांधी ने हरसपुर गांव के बारे में पूछा। यह भोपाल से कहा और कितने दूर पड़ेगा। मुझे आना है। आप इसका शेड्यूल बना लो।

इस पर पटवारी ने कहा, आप आ जाए चापर से बना लेंगे प्रोग्राम। पटवारी ने कहा कि 11 दिन कार्यक्रम चलता है और बच्चे एक माह घर से नहीं निकलते है। यदि आप नहीं आ पाएंगे, तो मैं इन्हें लेकर आपके पास आऊंगा।

ईडी ने मनोज को बताया आदतन अपराधी
इस बीच खबर है कि सीहोर जिले के आष्टा में कांग्रेस नेता व कारोबारी मनोज परमार और पत्नी नेहा द्वारा आत्महत्या की घटना को लेकर कांग्रेस ईडी व भाजपा सरकार को सदन से लेकर सड़क तक घेरने की रणनीति बना रही है। पार्टी की रणनीति राहुल या प्रियंका वाड्रा को सीहोर बुलाकर इस मुद्दे को हवा देने की है।

कांग्रेस नेता व कारोबारी मनोज के घर और अन्य ठिकानों पर ईडी की टीम ने पांच दिसंबर को छापा मारा था। उन पर फर्जी दस्तावेज से छह करोड़ रुपये से ज्यादा का ऋण लेने का आरोप था। मामले में मनोज की गिरफ्तारी हुई थी। सीबीआई की चार्जशीट के आधार पर केस ईडी को मिला था।

मनोज ने ईडी पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर पत्नी नेहा के साथ शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। कांग्रेस का आरोप है कि परमार को ईडी द्वारा इसलिए परेशान किया जा रहा था, क्योंकि उनके बच्चों ने 26 नवंबर 2022 को खरगोन जिले के सनावद में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को गुल्लक भेंट की थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!