الرئيسية प्रमुख खबरें राहुल ने साधा मोदी पर निशाना ट्वीट कर कहा मोदी सरकार भारतीय...

राहुल ने साधा मोदी पर निशाना ट्वीट कर कहा मोदी सरकार भारतीय सेना के साथ है या चीन के साथ

Rahul Gandhi

देश। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने चीन सीमा विवाद से निपटने के तरीके को लेकर मोदी सरकार (Modi Government) की आलोचना की है।

rahul

राहुल गांधी ने ट्वीट के ज़रिए लिखा है कि आप क्रोनोलॉजी समझिए – पीएम बोले कि कोई सीमा में नहीं घुसा, फिर चीन-स्थित बैंक से भारी कर्ज़ा लिया, फिर रक्षा मंत्री ने कहा चीन ने देश में अतिक्रमण किया, और अब गृह राज्य मंत्री ने कहा अतिक्रमण नहीं हुआ। मोदी सरकार भारतीय सेना के साथ है या चीन के साथ? इतना डर किस बात का।

tweet

राहुल गांधी ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कोरोना काल में भाजपा सरकार ने एक से एक ख़याली पुलाव पकाए। 21 दिन में कोरोना को हरायेंगे। आरोग्य सेतु ऐप सुरक्षा करेगा। 20 लाख करोड़ का पैकेज। आत्मनिर्भर बनो, सीमा में कोई नहीं घुसा। स्थिति संभाली हुई है। लेकिन एक सच भी था। आपदा में ‘अवसर’ #PMCares.

tweet

गलवार को भी राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट किया, उन्होंने लिखा मोदी सरकार नहीं जानती कि लॉकडाउन में कितने प्रवासी मज़दूर मरे और कितनी नौकरियां गयीं।

Tweet

 

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का ये तंज ऐसे समय में आया है, जब सोमवार को केंद्र सरकार ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि इस बात कोई रिकॉर्ड नहीं रखा गया है कि लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) में कितने प्रवासी मजदूर (Migrant Laborers) मारे गए और कितनों की नौकरियां गईं।

tweet

राहुल ने शायराना अंदाज़ के ज़रिए अपनी बात कहने की कोशिश की राहुल ने लिखा-

तुमने ना गिना तो क्या मौत ना हुई?
हाँ मगर दुख है सरकार पे असर ना हुई,
उनका मरना देखा ज़माने ने,
एक मोदी सरकार है जिसे ख़बर ना हुई।

इससे पहले संसद के मानसून सत्र के पहले भाग को याद कर राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री मोदी पर हमला किया था। सोमवार को उन्होंने कहा था कि ‘देश में कोरोनावायरस (Corona Virus) के बढ़ते मामलों के बीच लोगों को अपनी जान खुद ही बचानी होगी, क्योंकि पीएम मोदी मोर के साथ व्यस्त हैं।’

error: Content is protected !!
Exit mobile version