आज से रेलमंडल ने कई ट्रेनों का बदल समय,देखें पूरी लिस्ट

भोपाल। भोपाल और जबलपुर रेल मंडल की ट्रेनों का टाइम टेबल शुक्रवार से बदल गया है। इनकी जानकारी रेलवे के पूछताछ नंबर 139 और एनटीईएस पर ली जा सकती है। इनके रेल मंडल के अलावा कोटा रेल मंडल की ट्रेनों के टाइम में भी बदलाव हुआ है। इस वजह से तीनों रेल मंडलों से गुजरने वाली 326 ट्रेनें प्रभावित होंगी।

दरअसल, भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। रेलवे का नया टाइम टेबल 1 अक्टूबर से लागू कर दिया जाएगा। इन सभी ट्रेनों की जानकारी रेलवे की अधिकृत वेबसाइट पर भी मौजूद है। रेल प्रशासन ने अपील की है कि सभी यात्री अपने यात्रा कार्यक्रम के मुताबिक, एक बार ट्रेन का टाइम चेक कर लें। ताकि, यात्रा से पहले होने वाली असुविधा से बचा जा सके।

जबलपुर से प्रारंभ होने वाली जबलपुर रीवा शटल, जबलपुर इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस, जबलपुर निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस, जबलपुर अजमेर दयोदय एक्सप्रेस, बनारस मुंबई महानगरी एक्सप्रेस, जबलपुर हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस, जबलपुर नागपुर एक्सप्रेस, जबलपुर हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस, जबलपुर जम्मू तवी एक्सप्रेस के साथ ट्रेन नंबर 01062 पवन एक्सप्रेस, गोरखपुर पूना 01034 समेत लगभग दो दर्जन यात्री गाड़ियों के समय में बदलाव किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!