जबलपुर। रेलवे बोर्ड ने पश्चिम मध्य रेलवे जोन और इसके तीनों मंडलों जबलपुर, भोपाल और कोटा में अप्रैल 2025 से मार्च 2026 तक होने वाली सभी विभागीय परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। इससे करीब 100 से अधिक आगामी परीक्षाओं और लगभग 1000 से ज्यादा पदों पर असर पड़ेगा।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, मार्च में हुई विभागीय परीक्षाओं के परिणामों पर भी रोक लगा दी गई है। यह फैसला कोटा मंडल में हुई परीक्षाओं में सीबीआई जांच के दौरान गड़बड़ी पाए जाने के बाद लिया गया।
100 में से 100 अंक पर सवाल उठे
पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मंडलों में अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के बीच हुई परीक्षाएं भी सवालों के घेरे में आ गई हैं। इंजीनियरिंग, वेलफेयर इंस्पेक्टर, विजिलेंस इंस्पेक्टर और विधि सलाहकार समेत कई अन्य पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। इन परीक्षाओं का आयोजन जोन और मंडल के पर्सनल विभाग द्वारा किया गया था। परिणामों ने कई सवाल खड़े किए, क्योंकि कई उम्मीदवारों को 100 अंक के पेपर में पूर्ण अंक मिल गए।
मार्च में जबलपुर मंडल की परीक्षाएं रद्द
इंजीनियरिंग – जेई (6 पद), इंजीनियरिंग-ट्रैक मशीन (17 पद), जूनियर क्लर्क (3 पद), गुड्स ट्रेन (348 पद), लोको रनिंग – सीएलआई (28 पद)
यह भी पढ़िए : लाडली बहना योजना को लेकर हुआ यह बड़ा ऐलान