20 C
Bhopal
Thursday, January 16, 2025

आज से रेलवे ने कई ट्रेनें की रद्द, ये देखे लिस्ट

Must read

ग्वालियर। सागर कटनी रेल खंड पर मालखेड़ी स्टेशन पर ट्रैक का दौहरीकरण कार्य किया जाना है। इस कारण पश्चिम मध्य रेलवे ने 11 नवंबर से ट्रेनों के मार्ग बदले हैं भी रद किया है। आठ ट्रेनें रद की है और तीन के मार्ग बदले हैं। इस ओर जाने वाले यात्रियों को अब परेशानी का सामना करना होगा, क्योंकि ग्वालियर से सीमित ट्रेनें है। इसलिए इन ट्रेनों की जानकारी लेने के बाद ही घर से निकले। इसके अलावा कोहरे के कारण दिसंबर से फरवरी के बीच ताज एक्सप्रेस, बरौनी मेल, चंबल एक्सप्रेस को को निरस्त किया गया है।

 

इन ट्रेनों को किया गया है रद

 

22867 हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन 11 एवं 15 नवंबर को नहीं चलेगी।

 

22868 हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन 12 एवं 16 नवंबर को रद रहेगी।

 

20807 हीराकुंड एक्सप्रेस ट्रेन 11, 12 और 15 नवंबर को रद की गई है।

 

20808 हीराकुंड एक्सप्रेस ट्रेन 12, 13 और 16 नवंबर को निरस्त की गई है।

 

20847 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस ट्रेन 16 नवंबर को निरस्त रहेगी।

 

20848 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन 17 नवंबर को नहीं चलेगी।

 

इनके मार्ग बदले गए

 

12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन 15 नवंबर व 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन 17 नवंबर को नहीं चलेगी।

 

 

इन ट्रेनों के मार्ग बदले

 

-12121 जबलपुर-निजामुद्दीन एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 11, 13 और 16 नवंबर को वाया कटनी साउथ-कटनी-सतना-ओहान-वीरांगना लक्ष्मीबाई होकर चलेगी।

 

-18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 10 से 17 नवंबर तक वाया कटनी-सतना-ओहान-वीरांगना लक्ष्मीबाई होकर चलेगी।

 

18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 11 से 18 नवंबर तक वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई-ओहान-सतना-कटनी होकर जाएगी।

 

 

रेलवे ने गाडी सं 11123 ग्वालियर-बरौनी प्रतिदिन एक्सप्रेस को दिसंबर 2022 में रद किया है। ये ट्रेन 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26 एवं 29 दिसंबर को रद रहेगी। उसके बाद जनवरी 2023 में भी रद किया गया है। 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26, 30 जनवरी को रद किया गया है। फरवरी 2023 में 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23 27 फरवरी को रद रहेगी।

 

गाडी सं 11124 बरौनी-ग्वालियर प्रतिदिन एक्सप्रेस दिसंबर 2022 में 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27, 30 को रद रहेगी।जनवरी 2023 में 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27, 31, को रद रहेगी। फरवरी 2023 में 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28 फरवरी को निरस्त रहेगी।

 

चंबल व ताज भी रहेगी रद

 

गाड़ियों भी दिसंबर से आंशिक रद रहेंगी

 

रेलवे ने दिसंबर में चंबल एक्सप्रेस ताज एक्सप्रेस को रद किया किया है। गांड़ी संख्या 12177 हावड़ा-मथुरा साप्ताहिक आगरा कैंट-मथुरा 02 दिसंबर 2022 से 24 फरवरी 2023 व गाड़ी संख्या -12178 मथुरा-हावड़ा मथुरा-आगरा कैंट 05 दिसंबर 2022 से 27. फरवरी 2023 के बीच रद रहेंगी।

 

-12279-12280 ताज एक्सप्रेस को वीरांगना लक्ष्मीबाई-नई दिल्ली प्रतिदिन वीरांगना लक्ष्मीबाई-ग्वालियर ताज एक्सप्रेस को 1 दिसंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 रद किया गया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!