ग्वालियर। यदि आप ट्रेन में सफर करते में गैजेट का इस्तेमाल कर रहे हैं ताे सावधान रहें, क्याेंकि यदि किसी यात्री ने शिकायत कर दी ताे आपकाे भारी पड़ सकता है। रेलवे अब ऐसे लाेगाें के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई करेगा। रात के समय ट्रेन में यात्रा के दाैरान यदि आपके गैजेट से शोर हुआ तो आपको रेलवे की जुर्माने की कार्रवाई झेलना पड़ेगी। इतना ही नहीं अब रेलवे के कर्मचारी भी रात में आपको परेशान नहीं कर सकते हैं, उन्हें भी शांति पूर्वक अपना काम करना होगा। असल में रेलवे ने नई गाइडलाइन जारी की है। ऐसे में ट्रेन में यात्रा करने से पहले इस गाइड लाइन के बारे में जरुर जान लीजिए, वर्ना आपकाे काफी भारी पड़ सकता है। रेलवे ने ट्रेन में यात्रा करने के नियमों में बदलाव किया है।
रेलवे बोर्ड को अक्सर शिकायत मिलती रहती थी कि रात में यात्रा करने वालों को अपने सह यात्रियों की वजह से नींद लेने में परेशानी होती है। लगातार शिकायत आने के बाद रेलवे ने रात में यात्रा करने वाले ट्रेन यात्रियों के लिए नियमों में भारी बदलाव किया है। जिससे यात्रियों की नींद खराब न हो और वह चैन से सो सकें और खुशी के साथ अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। नए नियमों को तत्काल प्रभाव से झांसी मंडल में लागू किया जा चुका है। नए नियमों में कोई भी सहयात्री मोबाइल पर तेज आवाज में बात नहीं करेगा और न ही तेज आवाज में गाने सुन सकेगा। शिकायत मिलने पर रेलवे सख्त कार्रवाई कर सकता है। इसके तहत यात्री शिकायत दर्ज कराएगा, तब ट्रेन स्टाफ समस्या का समाधान करेगा। अगर शिकायत का समाधान नहीं हुआ तो ट्रेन स्टाफ की जवाबदेही होगी।
ये है नियम
– ग्रुप में चलने वाले यात्री ट्रेन में देर रात तक बातें नहीं कर पाएंगे। शिकायत पर कार्रवाई हाेगी।
– रात में चेकिंग स्टाफ, आरपीएफ, इलेक्ट्रीशियन, कैटरिंग स्टाफ और मेंटेनेंस स्टाफ शांतिपूर्ण ढंग से करेंगे काम।
– 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों, दिव्यांगजन और अकेली महिलाओं को रेल स्टाफ जरूरत पडने पर तत्काल मदद करेगा।
Recent Comments