Saturday, April 19, 2025

रेल मंत्रालय का बड़ा फैसला, अब ऐसे चलेंगी ट्रेनें, कम हो जाएगा किराया

नई दिल्ली। भारतीय रेल मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए स्पेशल ट्रेनों का स्टेटस खत्म करने का फैसला लिया है। मंत्रालय ने स्पेशल नंबर के तौर पर चलने वाली सभी ट्रेनों को अब रेगुलर ट्रेन नंबर पर चलाने का आदेश दिया है। यानी अब सभी ट्रेनें कोरोना काल से पहले की तरह चलेंगी और उनके पुराने नंबर और पुराने किराए लागू होंगे।

बात दे कोरोना संक्रमण के बाद रेलवे मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन की तरह चला रहा था, लेकिन इन्हें फिर सामान्य कर दिया गया है। यानी अब हॉलिडे स्पेशल, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की सेवा पहले जैसी ही होगी। रेल मंत्रालय की तरफ से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि आदेश कुछ दिनों में सभी रेलवे जोनों में लागू हो जाएंगे। अगले कुछ दिनों में 1700 से ज्यादा ट्रेनों को रेगुलर ट्रेनों के तौर पर रिस्टोर किया जाएगा।

 

 

अच्छी बात ये है कि इनमें लगने वाले स्पेशल किराए को भी खत्म कर दिया गया है। आपको बता दें कि कोविड महामारी के दौरान शुरु हुई स्पेशल ट्रेनों का किराया ज्यादा लिया जा रहा था। इस आदेश के बाद यात्रियों को रेल किराये में राहत मिलेगी। लेकिन जिन लोगों ने एडवांस में टिकट बुक करा लिया है, उनसे ना तो अतिरिक्त किराया वसूला जाएगा और ना ही उन्हें कोई रिफंड किया जाएगा।

 

  • अगर आपके पास कन्फर्म टिकट है तभी आपको स्टेशन परिसर में एंट्री दी जाएगी, औप आप ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे।
  • यात्रियों को यात्रा के समय से करीब 90 मिनट पहले स्‍टेशन पहुंचना होगा, ताकि थर्मल स्‍क्रीनिंग की प्रक्रिया को आसानी से पूरा किया जा सके।
  • सफर करने के लिए सभी यात्रियों के लिए आरोग्‍य सेतु APP को डाउनलोड करना जरूरी है।
  • यात्रा के दौरान कंबल, चादर, पर्दे रेलवे की ओर से उपलब्‍ध नहीं कराए जाएंगे।

 

  • कुछ चुनिंदा ट्रेनों को छोड़कर, पैन्ट्री कार की सुविधा नहीं होगी। खाना-पानी का इंतजाम खुद करना होगा।
  • ट्रेन पर चढ़ते समय और यात्रा के दौरान सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियम को पालन करना जरूरी होगा।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!