ग्वालियर। ग्वालियर से गुजरने वाली ट्रेनों में जून माह तक जनरल टिकट की व्यवस्था पूरी तरह से बहाल हो पाएगी। तब यात्री इन ट्रेनों के अनारक्षित डिब्बों में सामान्य टिकट पर सफर कर सकेंगे। इसके लिए रेलवे ने कुछ ट्रेनों की सूची जारी की है, जिनमें जनरल टिकट व्यवस्था दोबारा से शुरू हो पाएगी। इन ट्रेनों में अभी जनरल कोच में टिकट आरक्षित हैं। जिन ट्रेनों में अंतिम आरक्षित टिकट बिकी है, उसका अग्रिम आरक्षण पीरियड समाप्त होते ही उन ट्रेन में पहले की तरह सामान्य टिकट प्रणाली शुरू हो जाएगी।
रेलवे द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक सुशासन एक्सप्रेस में 29 जून, बुंदेलखंड एक्सप्रेस में 12 जून, बरौनी मेल में 16 मई, रतलाम इंटरसिटी में 27 अप्रैल, मथुरा-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस में 23 मई, ग्वालियर-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस में 11 जून, खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस में 26 जून, आगरा-हावड़ा एक्सप्रेस में 2 जून और कुरुक्षेत्र-उदयपुर एक्सप्रेस में 28 जून से जनरल टिकट की व्यवस्था पूरी तरह से बहाल हो जाएगी। रेलवे द्वारा जारी की गई दिनांक से यात्री इन ट्रेनों में जनरल टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे।
चेन्नई सेंट्रल से चलकर नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस का इंजन ग्वालियर स्टेशन पर फेल हो गया। 15 मिनट तक तकनीकी स्टाफ ने इसे ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन जब गड़बड़ी दूर नहीं हुई तो रेल यार्ड से दूसरा इंजन मंगाकर ट्रेन में लगाया। इसके चलते ट्रेन 1:04 घंटे की देरी से ग्वालियर से आगरा की ओर रवाना हुई। जानकारी के मुताबिक राजधानी एक्सप्रेस शनिवार की सुबह अपने निर्धारित समय से 14 मिनट की देरी से 6:37 बजे ग्वालियर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची। इस ट्रेन का स्टापेज दो मिनट का है। इसके बाद ट्रेन को आगे बढ़ाने का प्रयास किया गया, तो इंजन फेल हो गया। रेलवे के तकनीकी स्टाफ ने खराबी को सुधारने की कोशिश की। जब ट्रेन ज्यादा लेट होने लगी, तो दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान झांसी की ओर से आने वाली ट्रेनों को प्लेटफार्म नंबर दो की जगह तीन व चार पर लिया गया। अचानक ट्रेनों का प्लेटफार्म बदले जाने के कारण इन ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
होली के त्यौहार पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे द्वारा ट्रेनों में अतिरिक्त कोच का प्रावधान किया जा रहा है। इसी के तहत उदयपुर से चलकर खजुराहो तक जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में आज से 18 मार्च तक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ा जाएगा। इसी प्रकार यह ट्रेन खजुराहो से 15 से 20 मार्च तक अतिरिक्त कोच के साथ चलेगी।