Friday, April 18, 2025

रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, अब मिलेगा जनरल टिकट

ग्वालियर। ग्वालियर स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में जनरल टिकट मिलने में अभी समय लगेगा। रेलवे बोर्ड के कामर्शियल डायरेक्ट्रेट ने गत सोमवार को एक सर्कुलर जारी कर ट्रेनों में जनरल श्रेणी के टिकट चालू करने के आदेश दिए हैं, लेकिन समस्या यह है कि वर्तमान ट्रेनों में जनरल श्रेणी में भी पहले ही यात्रियों के आरक्षण हैं। ऐसे में उन्हें सीट उपलब्ध कराना आवश्यक है।

 

मंगलवार को ग्वालियर में सेकंड सिटिंग (जनरल श्रेणी) के टिकट आरक्षित किए गए। इसके लिए प्रयागराज स्थित मुख्यालय से सेंटर फार रेलवे इंफार्मेशन सिस्टम (क्रिस) को पत्र लिखकर आनलाइन आरक्षण सिस्टम में बदलाव करने के लिए कहा गया है, ताकि सेकंड सिटिंग में आरक्षण की व्यवस्था खत्म हो सके। संभावना जताई जा रही है कि ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के टिकट आगामी अप्रैल माह से मिलने लगेंगे। इसके लिए उत्तर मध्य रेलवे तैयारी में जुट गया है। हालांकि झांसी रेल मंडल ने पूर्व में ही कुछ ट्रेनों में यह सुविधा बहाल की थी। इसके तहत बुंदेलखंड एक्सप्रेस और आगरा-झांसी के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट मिल रहे थे। बाकी की ट्रेनों के सामान्य कोचों में यात्रा करने के लिए अभी भी आरक्षण व्यवस्था के तहत पूर्व से ही टिकट खरीदने पड़ रहे हैं।

 

कोरोना काल में ट्रेन में जनरल टिकट देने के सिस्टम में बदलाव किया गया था। कोरोला काल में जनरल कोच में भी यात्रा करने के लिए आरिक्षत टिकट लेना पड़ता था। तभी यात्रा कर सकते थे। हालांकि अब रेलवे फिर से जनरल टिकट देना शुरू कर रहा है। इसलिए सिस्टम में बदलाव करने के लिए आवेदन दिया गया है। आरक्षण सिस्टम में बदलाव के लिए मुख्यालय स्तर से क्रिस को पत्र लिखा गया है। सिस्टम में बदलाव होने के बाद रेलवे बोर्ड के आदेश के अनुसार ट्रेनों में जनरल टिकट मिलना शुरू हो पाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!