الرئيسية प्रदेश रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, प्लेटफॉर्म टिकट किया सस्ता

रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, प्लेटफॉर्म टिकट किया सस्ता

railway application status of more than 2 4 cror

भोपाल। मध्य प्रदेश जबलपुर मंडल के स्टेशनों के बाद अब भोपाल और हबीबगंज मंडल के स्टेशनों ने यात्रियों बड़ी राहत दी है। इन स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 50 रुपए से घटाकर 20 रुपए कर दी गई है। जिसको लेकर एक दो दिन में आदेश भी जारी कर दिए जाएंगे। दरअसल कोरोना काल में स्टेशनों में बेफिजूल की भीड़ को रोकने के लिए रेल मंडल द्वारा प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपये बढ़ा दिया गया था। जिसको लेकर कई बवाल भी हुआ था। वहीं हालही में जबलपुर रेल मंडल ने अपने 11 स्टेशनों में टिकट की दर को घटा दिया थे।

ये भी पढ़े : बुरका पहनकर युवक प्रेमिका से मिलने पहुंचा कॉलेज, प्रबंधन ने देखा तो पहुंचाया कोतवाली

इससे पहले जबलपुर रेल मंडल ने कुल 11 स्टेशनों में रेल टिकट की दर को घटाया है जिसमें कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना, रीवा, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, पिपरिया, जबलपुर, मदन महल, कटनी स्टेशन शामिल है। इन स्टेशनों में अब यात्रियों को प्लेफॉर्म टिकट 20 रुपए का मिलेगा।

 ये भी पढ़े : अन्य राज्यों की तरह क्या MP में भी बदलेगा CM का चेहरा, उपचुनाव के परफॉर्मेंस से होगा तय

बता दें कि कोरोना काल में स्टेशनों में भीड़ को रोकने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट का किराया 50 रुपए से 30 रुपए कर दिया था। वहीं अब भोपाल, हबीबगंज मंडल के स्टेशनों  के साथ जबलपुर मंडल ने 11 स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकट की दर को घटा दिया है।
ये भी पढ़े :  RSS के गणवेश में लगी गणपति की झांकी पर बवाल: कांग्रेस ने जताई आपत्ति, बीजेपी कर रही तारीफ
error: Content is protected !!
Exit mobile version