Saturday, April 19, 2025

रेलवे ने यात्रियों को दिया ये बड़ा तोहफा, अब ये ट्रेनें हुई शुरू

भोपाल। भोपाल में रेल यात्रियों की डिमांड को देखते हुए एक विशेष ट्रेन का तोहफा दिया है। यह सुपरफास्ट ट्रेन शनिवार यानी 9 अप्रैल से सप्ताह में एक दिन यह ट्रेन बालाजी (जयपुर) स्टेशन से तिरुपति स्टेशन के बीच चलेगी। यह दोनों तरफ से रहेगी। इससे भोपाल और इटारसी स्टेशन के यात्रियों को जयपुर और तिरुपति जाने के लिए एक विशेष ट्रेन की सुविधा मिल जाएगी।

ये ट्रेनें हुई शुरू

ट्रेन नंबर : 09715

ट्रेन का नाम : बालाजी-तिरुपति सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

दिन : 9 अप्रैल, 16, 23, 30 अप्रैल ( हर शनिवार)

प्रारंभिक स्टेशन : बालाजी (जयपुर) स्टेशन से

ट्रेन का समय : रात 9.20 बजे से

2.

ट्रेन नंबर : 09716

ट्रेन का नाम : तिरुपति-बालाजी (जयपुर) एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

दिन : 12 अप्रैल, 19, 26 अप्रैल एवं 3 मई ( हर मंगलवार)

प्रारंभिक स्टेशन : तिरुपति स्टेशन से

ट्रेन का समय : शाम 4.0 बजे

कोच पॉजीशन : इसमें सेकंड एसी के 2, थर्ड एसी के 3, थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास के 2, जनरल क्लास के 4 और जनरेटर कार के 2 समेत कुल 16 एलएचबी कोच रहेंगे।

स्टाप : जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, नागदा, उज्जैन, सुजालपुर, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुरकागज नगर, वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, नेल्लोर, गुडूर एवं रेनिगुंटा स्टेशनों पर रुकेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!