ग्वालियर। ग्वालियर में कोरोना संक्रमण दर कम होने के चलते 2 साल बाद यात्रियों को ट्रेनों के एसी कोच में फिरसे तकिया, कंबल और चादर मिलना शुरू हो जाएंगे। रेलवे बोर्ड ने इसके आदेश गुरुवार को जारी कर दिया है। हालांकि अभी तकिया, चादर धुलने के लिए लॉन्ड्री के टेंडर नहीं हुए। इससे यात्रियों को एसी कोच में ये सुविधा मिलने में 1 माह का समय लगेगा है। दो साल से यात्री एसी कोच में खुद का कंबल और चादर लेकर सफर कर रहे थे।
उन्हें इसकी सुविधा नहीं मिल रही थी। रेलवे बोर्ड ने गुरुवार को सभी रेलवे ज़ोन को एसी कोच में कंबल, तकिया और चादर देने की सुविधा देने के निर्देश दिए हैं। ग्वालियर से अभी हर 96 यात्री ट्रेन गुजर रही हैं। उमरे के मुख्य जनसंपर्क अिधकारी डॉ. शिवम शर्मा ने कहा कि रेलवे बोर्ड ने सभी ट्रेन के एसी कोच में कंबल, तकिया और चादर देने की सुविधा को फिरसे बहाल कर दिया है। यात्रियों को ये सुविधा एसी कोच में जल्द मिलेगी। इसके साथ ही एसी कोच में सीटों के बीच में पर्दे लगाए जाएंगे।