भोपाल। भोपाल समेत अन्य जिलों के रेल यात्रियों के लिए यह काम की खबर है। रक्षाबंधन के मौके पर रेलवे रानी कमलापति-रीवा रेलवे स्टेशन के बीच 12 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इन ट्रेनों में 22 से 24 कोच रहेंगे। इससे यात्रियों को रक्षाबंधन पर्व पर घर आने-जाने की सहुलियत होगी। ट्रेनें 5 अगस्त से 16 अगस्त के बीच चलाई जाएगी।
ये ट्रेनें चलेंगी
गाड़ी संख्या-02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 5 अगस्त और 12 अगस्त को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे प्रस्थान करेगी, जो विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना होते हुए अगले दिन सुबह 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या-02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 6 और 13 अगस्त को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा होते हुए अगले दिन सुबह 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
ऐसी रहेगी कोच कम्पोजीशन
एक वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, पांच वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, तीन सामान्य श्रेणी, एक जनरेटर कार एवं एक एसएलआरडी सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे।
02179/02190 रानी कमलापति-रीवा के बीच चलेगी
गाड़ी संख्या 02179 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 7 और 14 अगस्त को रात 9.15 बजे रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होगी और अगले दन सुबह 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेंगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 8 और 15 अगस्त को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 4.30 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस बीच सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना और विदिशा रेलवे स्टेशनों पर भी रुकेगी।
इस गाड़ी में एक वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, पांच वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, तीन सामान्य श्रेणी, एक जनरेटर कार एवं एक एसएलआरडी सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे।
गाड़ी संख्या 02174 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 9 और 16 अगस्त को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन यह सुबह 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंच जाएगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02173 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 10 और 17 अगस्त को रात 10.15 बजे रानी कमलापति स्टेशन से शुरू होगी और अगले दिन सुबह 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेंगी। यह ट्रेन विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना स्टेशनों पर भी रुकेगी।
इस गाड़ी में एक वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, पांच वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, चार सामान्य श्रेणी एवं दो एसएलआर/डी सहित कुल 24 डिब्बे रहेंगे।