30.3 C
Bhopal
Sunday, March 9, 2025

होली पर स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे, ये होंगे इनके रूट

Must read

ग्वालियर। होली के त्योहार के मौके पर रेलवे ने स्पेशल फेस्टिवल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें त्रिवेंद्रम सेंट्रल से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन और ग्वालियर से इंदौर तक चलाई जाएंगी। रेलवे द्वारा एसी स्पेशल ट्रेन क्रमांक 06073 त्रिवेंद्रम सेंट्रल से हजरत निजामुद्दीन के बीच 7 और 14 मार्च को शुक्रवार को चलाई जाएगी।

यह ट्रेन त्रिवेंद्रम सेंट्रल से दोपहर 2:15 बजे रवाना होकर कोल्लम, कायमकुलम, चैंगन्नूर, तिरुवल्ला, कोटायम, एर्नाकुलम, थ्रिसुर, पलक्कड़, पोदानुर, तिरुपुर, एरोड, सेलम, जोलारपेट, काटपड़ी, चित्तौड़, तिरुपति, रेणिगुंटा, गुडूर, नेल्लोर, विजयवाड़ा, वारंगल, बलहारशाह, नागपुर, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होते हुए शनिवार को दोपहर 1:10 बजे ग्वालियर स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद, ट्रेन आगरा और मथुरा पर ठहराव लेते हुए रात 8:40 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।

ट्रेन क्रमांक 06074 हजरत निजामुद्दीन से 10 मार्च को सुबह 4:10 बजे रवाना होकर मथुरा-आगरा होते हुए 8:23 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। फिर यह ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, बीना, रानी कमलापति, नागपुर, बलहारशाह होते हुए दक्षिण भारत के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव के बाद 13 मार्च को दोपहर 2:15 बजे त्रिवेंद्रम सेंट्रल पहुंचेगी।

इसके अलावा, ग्वालियर और इंदौर के बीच रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा के लिए 11 मार्च तक और 16-17 मार्च को स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें दोनों दिशाओं में 13-13 फेरे लगाएंगी। ट्रेन क्रमांक 01825 ग्वालियर-इंदौर स्पेशल ग्वालियर से दोपहर 1 बजे रवाना होकर रात 2 बजे इंदौर पहुंचेगी। वहीं वापसी में ट्रेन क्रमांक 01826 इंदौर-ग्वालियर स्पेशल 12 मार्च तक और 17-18 मार्च को इंदौर से शाम 7 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10:15 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।

होली के त्योहार के नजदीक आते ही ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। अधिकतर प्रमुख ट्रेनों में सामान्य स्लीपर श्रेणी के कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं, क्योंकि यात्री होलिका दहन से पहले ही अपने घरों को लौटने के लिए टिकट बुक करा चुके थे। ग्वालियर से मुंबई और अन्य शहरों के लिए यात्रा करने वाली प्रमुख ट्रेनों जैसे मंगला एक्सप्रेस, पंजाब मेल, राजधानी एक्सप्रेस, केरला एक्सप्रेस, कर्नाटका एक्सप्रेस, और अन्य ट्रेनों में भी कन्फर्म बर्थ उपलब्ध नहीं हो रही हैं।

यह भी पढ़िए : MP के खजाने पर भारी बढ़ रहा खर्च, जानें पूरी खबर

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!