मध्यप्रदेश: में मौसम में लगातार बदलाव हाे रहा है। राजधानी समेत इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, होशंगाबाद संभाग के जिले में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में तेज हवा चलने के साथ ही बारिश होने की संभावना बताई है। मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया कि उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में ऊपरी हवाओं का चक्रवात बना हुआ है। इससे नमी आने से बादल बन रहे है। इससे भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, होशंगाबाद संभाग के जिलों में बादल छाने के साथ हवा चलने और हल्की बारिश हो सकती है। साहा ने बताया कि उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में बना सिस्टम देर रात तक खत्म हो जाएगा। इसके बाद अगले 5 दिन तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और तापमान में धीरे धीरे बढ़ोतरी होगी।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में पंचमढ़ी में 0.1 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा छिदवाड़ा, इंदौर, भोपाल शहर में बूंदाबांदी रिकॉर्ड की गई।