पहले दो दिन आने वाली राजधानी एक्सप्रेस अब हफ्ते में चार दिन आया करेगी

ग्वालियर। मुंबई से निजामुद्दीन के बीच चलने वाली ट्रेन क्रमांक 01221 और 01222 राजधानी एक्सप्रेस के फेरे बढ़ाए जा रहे हैं। अब यह गाड़ी सप्ताह में दो के स्थान पर चार फेरे लगाएगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कोरोना की रफ्तार धीमी होने से यात्रियों का दबाव बढ़ रहा है। जिसके चलते मुंबई से मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार व शनिवार को संचालित की जाएगी, जबकि वापसी में 12 जून से बुधवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार को चलेगी। इसके साथ रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जिन कंपार्टमेंट को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया था, अब उन्हें यात्री डिब्बा बनाने का आदेश फिलहाल रोक दिया गया है। क्योंकि तीसरी लहर की आशंका के चलते आइसोलेशन वार्ड वाले डिब्बों की आगे आवश्यकता पड़ सकती है।

रेलवे स्टेशन में शॉर्ट सर्किट से लगी आगः रेलवे स्टेशन के पूछताछ केंद्र में शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई। जिससे वहां पर मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारी अपना कैबिन छोड़कर बाहर निकल गए। आगजनी की सूचना मिलते ही तत्काल पावर ऑफ किया गया और आग पर काबू पाने के उपाय किए गए। हालांकि थोड़ी देर में ही आग पर काबू पा लिया गया। खास बात यह है कि रेलवे स्टेशन पर इससे पहले भी कई बार आगजनी की घटना हाे चुकी है। रेलवे स्टेशन पर कैंटिन में आग लगने से रेलवे काे काफी नुकसान भी झेलना पड़ा था। क्याेंकि इस घटना में कई सीसीटीवी कैमरे बेकार हाे गए थे। इसके अलावा जीआरपी थाना के पास भी कई बार आग लग चुकी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!