Home होम कोरोना के बढ़ते मामले के लिए रमन ने राज्य सरकार को ठहराया...

कोरोना के बढ़ते मामले के लिए रमन ने राज्य सरकार को ठहराया जिम्मेदार,मंत्री सिंहदेव ने किया पलटवार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर सियासतदानों के बीच ट्विटरवार छिड़ गया है। रमन ने ट्वीट कर कोरोना के बढ़ते केसों के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया तो स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने ट्वीट कर पलटवार किया। सिंहदेव ने ट्वीट कर लिखा है कि अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में भी कोरोना का सेकंड स्ट्रेन आया है। उनकी माने तो रोड सेफ्टी टूर्नामेंट से कोरोना के केस बढ़ने का कोई संबंध नहीं।

उन्होंने आगे कहा कि जिन राज्यों में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं वहां तो कोई ऐसे आयोजन नहीं किया गया। फिर वहां संक्रमण बढ़ने से क्या समझेंगे आप। क्या उन सभी राज्यों में भी क्रिकेट या किसी टूर्नामेंट के आयोजन किए गए थे? महाराष्ट्र केरल जैसे राज्यों में तो किसी तरीके के टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया गया। पूरे विश्व में ऐसे कई देश है जहां दूसरा स्ट्रेन आया है। वह बहुत खतरनाक था और वह बहुत तेजी से फैला। कई राज्यों में भी यही स्थिति रही। उसमें छत्तीसगढ़ का नाम भी शामिल है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version