इस विषय में हुईं फेल विधायक रामबाई, अब देंगी सप्लीमेंट्री एग्जाम

दमोह | मध्यप्रदेश जिले की पथरिया विधानसभा सीट से विधायक रामबाई सिंह परिहार ने मध्य प्रदेश राज्य ओपन बोर्ड के जरिए एक महीने पहले 10वीं क्लास की परीक्षा दी थी लेकिन विधायक को एक विषय में सप्लीमेंट्री आई है रामबाई सिंह परिहार विज्ञान विषय में फेल हो गईं दरअसल, 30 जनवरी को मध्य प्रदेश राज्य ओपन बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट आया रामबाई सिंह परिहार दूसरे विषयों में तो पास हो गईं, लेकिन विज्ञान विषय में फेल हो गईं विज्ञान में सप्लीमेंट्री आने के बाद अब विधायक को इस विषय को दोबारा पास करने के लिए फिर से परीक्षा देगी होगी विधायक ने पथरिया के जेपीबी स्कूल से 10वीं की परीक्षा दी थी |

विधायक रामबाई सिंह परिहार आठवी पास हैं इस बात की जानकारी उन्होंने 2018 के विधानसभा चुनाव में जमा किए शपथ पत्र में दी थी विधायक बनने के बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई फिर से शुरू करने का फैसला किया. उन्होंने राज्य ओपन बोर्ड से 10वीं परीक्षा का फॉर्म भरा और पढ़ाई शुरू कर दी खास बात यह है कि आगे की पढ़ाई के लिए विधायक रामबाई परिहार की बेटी ने उनका हौसला बढ़ाया और उनकी पढ़ाई शुरू करवाई उनकी बेटी ही उन्हें पढा रही थी. रामबाई ने परीक्षा फॉर्म भरते वक्त कहा था कि उनकी बेटी ही उनकी शिक्षक है 14 से 29 दिसंबर तक चली मध्य प्रदेश राज्य ओपन बोर्ड की परीक्षा में वे शामिल हुईं थी हालांकि रिजल्ट आने के बाद रामबाई सिंह परिहार एक विषय में फेल हो गई. माना जा रहा है कि वे सप्लीमेंट्री परीक्षा देगी |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!