भोपाल: भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर तीखा हमला करते हुए उन्हें “नया जिन्ना” करार दिया है। एक बयान में शर्मा ने कहा कि भगवान गजानन दिग्विजय सिंह को सद्बुद्धि दें, क्योंकि वे देश में नए जिन्ना की तरह उभर रहे हैं।
शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके परिवार ने वर्षों तक सत्ता में रहने के बावजूद कितने मुस्लिम एसपी और कलेक्टर बनाए, इसका जवाब उन्हें देना चाहिए। उन्होंने मुसलमानों को मदरसों में पढ़ने के सवाल पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि “मदरसों से पढ़कर वे एसपी या कलेक्टर बने या फिर उन्हें जिहादी बनाया गया?”
शर्मा ने सीधे तौर पर दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा, “तुम जैसे जिहादी हो रहे हो, वैसे ही तुम मुस्लिम युवाओं को भी जिहादी बना रहे हो। उन्हें उच्च शिक्षा की दिशा में आने दो, ताकि वे प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होकर नौकरियां पा सकें।” उन्होंने दिग्विजय सिंह को चुनौती देते हुए कहा कि यदि वे मुस्लिमों के इतने ही हितैषी हैं, तो वे अपने बेटे जयवर्धन सिंह की सीट से किसी मुस्लिम उम्मीदवार को चुनाव लड़वाएं।
रामेश्वर शर्मा ने यह भी कहा कि जो व्यक्ति काबिलियत रखता है, उसे नौकरी मिलेगी। उन्होंने एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के हक को लेकर दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए कहा, “यदि तुम एससी, एसटी और ओबीसी का अधिकार छीनकर मुसलमानों को देना चाहते हो, तो यह संभव नहीं है।”
दिग्विजय सिंह का बयान
यह विवाद दिग्विजय सिंह के एक दिन पहले दिए बयान के बाद शुरू हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुसलमानों की सरकारी नौकरियों में भागीदारी एससी और एसटी से कम है, जबकि उनकी संख्या ज्यादा है। इस बयान के बाद रामेश्वर शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी और दिग्विजय सिंह की आलोचना की।
शर्मा के इस बयान ने राजनीतिक हलकों में गर्मी बढ़ा दी है, जहां भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच बयानबाजी तेज हो गई है।