26.3 C
Bhopal
Friday, September 20, 2024

MP में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा रेंजर, फर्नीचर व्यापारी से

Must read

छिंदवाड़ा । (MADHYAPRADESH) जिले के पांडुरना विकासखंड में लोकायुक्त ने दबिश देकर वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा है स्थानीय फर्नीचर व्यवसायी से आरोपी रेंजर ने 1 लाख की मांग की थी जिसके एवज में फर्नीचर व्यवसायी ने 50 हजार देने पहुंचा।

ये भी पढ़े :बिजली वृद्धि पर ऊर्जा मंत्री का जवाब , किसी प्रस्ताव की जानकारी नहीं 

इस दौरान लोकायुक्त जबलपुर ने आरोपी रेंजर (Accused ranger) को धर दबोचा लोकायुक्त (DSP) दिलीप झरबड़े ने बताया कि राजना निवासी दद्दू पिता श्याम राव बढई 61 साल की शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने पांडुरना वन परिक्षेत्र अधिकारी Dilip Singh भलावी समय लगभग 1.45 बजे केस ना बनाने फर्नीचर धंधा चलाने की अनुमति के एवज में स्थानीय वन विभाग कार्यालय पांढुर्णा में 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

रेंजर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना जारी है। लोकायुक्त टीम के 8 सदस्य दल द्वारा छानबीन कर विवेचना की जा रही है।

ये भी पढ़े :महंगी बिजली बिल का लग सकता है जोरदार झटका उपभोक्ताओं को

 

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप  

 



More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!