G-LDSFEPM48Y

नाबालिग से अपहरण के बाद दुष्कर्म, रिपोर्ट कराने भटकते रहे परिजन

छिंदवाड़ा |  मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में नाबालिग का अपहरण कर उससे दुष्कर्म का मामला उजागर हुआ. बीते मंगलवार को कपड़े सिलवाने अपने घर से निकली नाबालिग को एक युवक जबरदस्ती अपने साथ उठाकर ले गया. युवक ने शहर के पास के ही जंगल में नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया नाबालिग बदहवास अवस्था में अगले दिन बुधवार को अपने घर पहुंची और परिजनों से मिलकर आपबीती सुनाई |

मामला छिंदवाड़ा के चौरई थाना क्षेत्र से सामने आया जहां दुष्कर्म के बाद नाबालिग के पिता उसे लेकर पुलिस थाना पहुंचे जहां पुलिस द्वारा रिपोर्ट लिखने में देरी के बाद स्थानीय विश्व हिंदू परिषद ने थाना पहुंचकर हंगामा किया. हंगामे को देखते हुए पुलिस ने पीड़िता की शिकायत दर्ज करते हुए बुधवार को ही आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भी भेज दिया|


छिंदवाड़ा एएसपी संजीव उइके ने बताया कि 9 फरवरी को नाबालिग घर से कपड़े सिलवाने के लिए निकली थी तभी चौरई निवासी 20 साल का बिट्टू उर्फ सरफराज खान उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ जंगल की ओर ले गया नवेगांव के जंगलों में नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया नाबालिग ने 10 फरवरी को किसी तरह घर पहुंचकर इस कृत्य की जानकारी परिवार को दी आरोपी पर दुष्कर्म और अपहरण की धारा 363, 376, 376 (3), 323 समेत पॉक्सो (PoCSO) एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. एएसपी ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपी को बरेलीपार से गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेजा गया है|

 

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!