मुरैना। काेचिंग के लिए निकलीं तीन चचेरी बहनों को गांव के युवकों ने रास्ते में रोक लिया। दो माह पहले किए गए दुष्कर्म का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रेस्टोरेंट में ले गए। कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ घोलकर पिलाने के बाद दुष्कर्म किया गया। एक बहन युवकों को चकमा देकर रेस्टोरेंट से भागकर घर पहुंच गई, जबकि दो बहनें गांव के बाहर सड़क पर बदहवास हालत में मिलीं। पुलिस ने इस मामले में गांव के ही चार युवकों के खिलाफ अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट, एससीएसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सुआलाल पुरा गांव की अनुसूचित जाति परिवार की तीन चचेरी बहनें संजय कालोनी स्थित काेचिंग पर पढ़ने जाती हैं। 18 वर्षीय बहन 12वीं , 17 वर्षीय बहन 11वीं व 15 वर्षीय बहन 8वीं की छात्रा है। इनमें से 11वीं व 12वीं की छात्राएं मंगलवार दोपहर 12 बजे के करीब सुआलाल का पुरा गांव के रोड किनारे बदहवास हालत में मिलीं। स्वजन इन्हें एसपी आफिस लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें अस्पताल भेजा गया। 8वीं की छात्रा भागते हुए घर पहुंची। अस्पताल में भर्ती छात्राओं ने बताया कि सुबह काेचिंग जाते समय रास्ते में गांव के दो युवक मिल गए, जिन्होंने अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर साथ चलने को कहा। तीनों साथ चली गईं। दोनों युवक उन्हें एमएस रोड, बिजली घर के सामने स्थित सिटी व्यू रेस्टोरेंट में ले आए, जहां कोल्ड ड्रिंक पीने को दिया। उसके बाद उन्हें बेहोशी छाने लगी। दो और युवक भी वहां पहुंचे। उसके बाद उन्हें कुछ नहीं पता। जब होश आया तो वह सुआलाल पुरा की रोड किनारे पड़ी थीं। स्वजन उन्हें लेकर थाने पहुंचे। उधर 8वीं की छात्रा रेस्टोरेंट से भागकर सीधे घर पहुंची। पीड़िताओं ने बताया कि गांव के लड़कों ने उनका अपहरण किया व नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया है। पुलिस ने इस मामले में गांव के ही भोलू पुत्र लल्ला गुर्जर, हनुमंता पुत्र राजेश गुर्जर, रवि पुत्र मुन्ना गुर्जर और अनूप पुत्र राजेश गुर्जर के खिलाफ अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट, एससीएसटी एक्ट आदि धाराओं में केस दर्ज किया है।
दाे माह पहले भी किया था दुष्कर्मः पीड़ित लड़कियों ने एफआइआर में बताया है कि दो माह पहले नंदपुरा रोड पर एक घर में उनके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बना लिए गए थे। उन्हें वायरल करने की धमकी देकर आज फिर एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रवीण कुमार चौहान ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है। रेस्टोरेंट के संचालक को भी थाने में बैठाया गया है।