युवती का अपहरण करने के बाद किया दुष्कर्म

अशोकनगर। दुकान में सामान लेने गई एक युवती का रास्ते से अपहरण करने के बाद दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी युवक को बाइक पर जबरन बैठा ले गया और उसके गांव के पास एक झोपड़ी में चार दिन तक बंधक बनाकर रखा। इसी दौरान कई बार उसके साथ दुष्कर्म भी किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर युवती को भी दस्तयाब कर लिया है।

 

आपको बात दे 9 सितंबर को 19 वर्षीय युवती के परिजनों ने कचनार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने लड़की की तलाश शुरू कर दी। खोज करने में साइबर सैल की भी मदद ली गई। इसी दौरान पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस की तो पिलीघटा के पास मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और गांव से कुछ दूर खेतों पर बनी एक झोपड़ी से युवती को दस्तयाब कर लिया।

 

पुलिस ने अपहरण करने वाले आरोपी को पिलीघटा निवासी शक्तिमान उर्फ पवन अहिरवार को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!