इंदौर में राशन घोटाला अब तक 10 थानों में 31 के खिलाफ केस दर्ज क्या है मामला 

इंदौर  | (madhyapradesh) राशन घोटाला केस में एक के बाद एक परतें खुलती जा रही हैं अब तक दस अलग-अलग थानों में 31 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज हुए हैं जबकि दो राशन माफिया के खिलाफ रासुका की कार्रवाई भी की जा चुकी है प्रारंभिक पड़ताल में (police) ने इन राशन माफिया की लगभग 20 करोड़ रुपए की संपत्ति चिन्हित की है जांच में यह भी पता चला है कि इस पूरे काले कारोबार में न केवल खाद्य विभाग बल्कि सरकारी मंडियों सहित अन्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं जिनकी मिलीभगत से राशन माफिया गरीबों के हक पर डाका डाल रहे थे (Indore Collector Manish Singh) ने बताया कि इन लोगों की मिलीभगत से राशन को फर्जी रसीदों के आधार पर नंबर एक में लाया जा रहा था|

कलेक्टर के मुताबिक राशन माफिया (Madhya Pradesh)के अलग अलग शहरों में और यहां तक की महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में भी माल पहुंचा रहे थे खाद्यान्न ऐसे लोगों को बेचा जाता था जो चोरी का माल खरीदते हैं मनीष सिंह का कहना है कि प्रशासन इस काले कारोबार में माफिया के सहयोगी रहे लोगों पर भी शिकंजा कस रही है इतना ही नहीं जो लोग इनसे राशन खरीदते थे उनपर भी कार्रवाई की जाएगी |

उन्होंने बताया कि (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने राशन माफिया की संपत्तियों का पता लगाने और उन्हें नीलाम करके जो पैसा आए उससे गरीबों में राशन बंटवाने के निर्देश दे दिए हैं साथ ही जो संपत्तियां अवैध पाई जाएंगी उन पर निगम का (Bulldozer) चलाया जाएगा आगे पूछताछ में कई बड़े खुलासे सामने आएंगे और उन सरकारी अफसरों के चेहरे भी बेनकाब होंगे जो इस काम में राशन माफिया का साथ दे रहे थे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!