الرئيسية होम रविशंकर यूनिवर्सिटी का किया घेराव ,पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हुई झूमाझटकी

रविशंकर यूनिवर्सिटी का किया घेराव ,पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हुई झूमाझटकी

फाइल फोटो

रायपुर। छात्रहित के मुद्दों को लेकर आज ABVP ने रविशंकर यूनिवर्सिटी का घेराव करने की कोशिश की। बड़ी संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता और छात्र नारेबाजी करते हुए विरोध रविशंकर यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हुई झूमाझटकी हुई।

भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने ABVP कार्यकर्ताओं और छात्रों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस ने समझाइश भी दी। बाजवूद कार्यकर्ता नहीं माने। जिसके बाद पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि रविशंकर यूनिवर्सिटी छात्राओं के साथ अन्याय कर रही है। कोरोना काल में उन्हें सुविधाएं देना चाहिए था, लेकिन यूनिवर्सिटी अपनी मनमानी कर रही है

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version