RBI ने किया नई ब्याज दरों का ऐलान, सभी तरह के लोन पर होगा ये असर

नई दिल्ली। जिसकी आशंका थी वही हुआ। रेपो रेट तय करने वाली आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की द्विमासिक बैठक का बुधवार को आखिरी दिन रहा। बैठक के बाद आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ब्याज दरों का ऐलान किया।

ताजा खबर यह है कि रेपो रेट में .25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। यानी जल्दी ही सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे। विशेषज्ञ पहले ही अनुमान लगा चुके थे कि एमपीसी रेपो रेट में 25 आधार अंक की वृद्धि कर सकती है। इस वृद्धि के बाद रेपो रेट बढ़कर 6.50 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

बता दें, आज की वृद्धि से पहले रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण बढ़ी महंगाई पर अंकुश पाने के लिए आरबीआई मई 2022 से अब तक रेपो रेट में 225 आधार अंक या 2.25 प्रतिशत की वृद्धि कर चुका था। इस समय आरबीआई का रेपो रेट 6.25 प्रतिशत पर था जो अब 6.50 फीसदी पर पहुंच गया है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!