12.9 C
Bhopal
Monday, January 13, 2025

किसान आंदोलन के लिए तैयार रहे : कांग्रेस कमेटी

Must read

दवेरी कला। मुख्यमंत्री शिवराज जी को कुभकर्णी नींद से जगाने और किसानों व क्षेत्र वासियों की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराने हेतु ज्ञापन में खरीफ फसलों का उचित मुआवजा प्रदान करें। अनावश्यक रूप से बड़े बिजली के बिलों की माफी, राशन वितरण में अनिमितताओं एवं यूरिया की कालाबाजारी एवं अन्य क्षेत्रीय समस्याओं का उल्लेख किया गया। 15 सूत्रीय ज्ञापन में मुख्य रूप से किसानों को 40 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा राशि को कांग्रेस की जय किसान फसल ऋण माफी योजना को सुचारू रखते हुए 1 लाख से 2 लाख तक क कृषि ऋण माफ करने । बड़े बिजली बिलो को माफ करने व 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली प्रदान करने। यूरिया खरीदी में हो रही कालाबाजारी से मुनाफा कमा रहे व्यापारियों और कालाबाजारी में संलिप्त अधिकारियों पर कार्यवाही। कोरोना लॉक डाउन व उसके पश्चात राशन वितरण में हो रही अनिमितताओं की उच्चस्तरीय जांच करने की मांग की गयी। देवरी विधानसभा एवं प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में वर्तमान में सभी फसलें पूर्णत: नष्ट हो चुकी है। पूरे प्रदेश में किसान बहुत परेशान है, अपने व परिवार के भरण पोषण को लेकर चिंतित है। शिवराज सरकार से मांग है ज्ञापन में उल्लेखनीय बिंदुओं पर शीघ्रता से विचार कर प्रदेश के हित में निर्णय लें अन्यथा समूचे प्रदेश में किसान आंदोलन के लिए तैयार रहे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!