सगी बहनों ने किया ग्वालियर का नाम रोशन, राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में जीते दो कांस्य पदक

ग्वालियर। 24 वीं एमपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में ग्वालियर की दो बालिकाओं ने अपने खेल में उम्दा प्रदर्शन कर शहर का नाम रोशन किया है। खास बात यह है ,कि दोनों ही बालिकाएं आपस में बहने हैं। इंदौर में पिछले दिनों आयोजित हुई इस शूटिंग प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के करीब 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इनमें विभिन्न आयु वर्ग की अलग-अलग कैटेगरी बनाई गई थी। ग्वालियर से इस प्रतियोगिता में 10 बालक -बालिकाएं शामिल हुए थे। शूटर समीक्षा यादव ने यूथ और सब यूथ एयर पिस्टल शूटिंग में दो कांस्य पदक जीते हैं जबकि बड़ी बहन सौम्या ने भी 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में प्री नेशनल के लिए क्वालीफाई किया है।

ये भी पढ़े : CMHO नाराज: कलेक्टर ने इस्तीफे की खबरों को नकारा, बोले- सोमवार से नई एनर्जी के साथ काम पर लौटेंगे CMHO

24 वी राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता इंदौर में 8 से 13 सितंबर तक आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में ग्वालियर की दो शूटर्स बहनों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शहर का नाम रोशन किया है। इंदौर में हुई इस राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में 10,25 और 50 मीटर एयर पिस्टल और राइफल शूटिंग की अलग-अलग कैटेगरी में विभिन्न आयु वर्ग के करीब 700 निशानेबाजों ने भाग लिया था। जिसमें से 10 शूटर्स ग्वालियर से शामिल हुए थे। जिनमें शामिल यह दोनों बहनों में छोटी समीक्षा यादव ने 10 मीटर यूथ व सब यूथ एयर पिस्टल शूटिंग में 2 कास्ट पदक जीते हैं। जबकि बड़ी बहन सौम्या यादव 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में श्रेष्ठ निशानेबाजी के लिए चुनी गई है ,जो अब अक्टूबर में होने वाली प्री नेशनल प्रतियोगिता में खेलेंगी।

ये भी पढ़े : अंबिका सोनी ने CM बनने से किया इनकार, कांग्रेस विधायक दल की बैठक रद्द

FILE PHOTO

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!