ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं जिले के कोविड प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने ट्रैफिक थाने पहुंचकर स्कूटी का चालान कटवाया है। मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने गुरुवार को बिना हेलमेट के एक्टिवा से शहर में घूमे थे जिसके बाद आज वह चालान कटाने ट्रैफिक थाने पहुंच गए। ऊर्जा मंत्री के इस संदेश से ऐसे लोगों को सबक लेना चाहिए जो ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर उन्हें तोड़ते हैं। हालांकि अब इस गलती पर मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर श्रमदान करके इसका प्रायश्चित भी करेंगे।
गलती का प्रायश्चित करने मुक्तिधाम में करेंगे श्रमदान…
दरअसल ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं और इस कोरोना महामारी संकट में भी वह किसी भी समय अस्पतालों से लेकर शहर के किसी भी इलाके में लोगों की मदद के लिए पहुंच जाते हैं। ऐसे ही इस क्रम में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन तोमर ने गुरुवार को बिना हेलमेट के एक्टिवा पर सवार होकर शहर का भ्रमण किया था। कई वार्डों में जाकर लोगों की समस्याओं को सुना था और उनका मौके पर ही निराकरण करने का प्रयास किया था।
जिसके बाद उन्हें यातायात नियम तोड़ने का आभास हुआ तो वह आज शनिवार को सीधे यातायात थाने पहुंचे और बिना हेलमेट वाहन चलाने पर एक्टिवा का चालन कटवाया। चालान कटवा कर ऊर्जा मंत्री ने युवा पीढ़ी को संदेश देते हुए कहा, कि हेलमेट पहन कर ही दो पहिया वाहन को ड्राइव करें और यातायात नियमों का पूर्ण रुप से पालन करें। अपनी गलती पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने चालान कटवा कर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के लिए एक मिसाल पेश की है। वे अब इस गलती का प्रायश्चित करने के लिए कल रविवार को चार शहर का नाका मुक्तिधाम पर श्रमदान करेंगे।