20.9 C
Bhopal
Saturday, November 16, 2024

MP में अटक सकती हैं भर्ती परीक्षाएं, मई में होनी ये परीक्षाएं

Must read

भोपाल।मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड हमेशा की तरह विवादों में है। PEB ने ऑनलाइन परीक्षा कराने के लिए नई एजेंसी का टेंडर निकाला था, उसे भी निरस्त कर दिया गया है। PEB​​​​​​ अपने ऑनलाइन सिस्टम को मजबूती देने के लिए नए सिक्योरिटी फीचर जोड़ना चाह रहा था। टेंडर निरस्त होने के कारण यह काम तो अटका ही, आने वाली परीक्षाओं के भी अटकने की आशंका हैं। PEB के शेड्यूल में मई में चार परीक्षाएं प्रस्तावित थीं।

 

 

दरअसल, प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा MPTET में 25 मार्च को पहली शिफ्ट की परीक्षा के वायरल हुए स्क्रीनशॉट्स के बाद PEB के परीक्षा सिस्टम पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसमें आउटसोर्सिंग एजेंसी की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। वहीं PEB के अधिकारी इस परीक्षा के वायरल स्क्रीन शॉट्स को लेकर निर्णायक स्थिति में नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में वर्तमान एजेंसी को क्लीन चिट नहीं मिलने तक या नई एजेंसी हायर नहीं किए जाने तक परीक्षाएं टल सकती हैं।

 

एक साल पहले PEB की कृषि विस्तार अधिकारी और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी की परीक्षा में भी बड़ी गड़बड़ी सामने आई थी। इस परीक्षा के सभी 10 टॉपर्स के एक जैसे नंबर आए थे और गलती भी एक ही तरह की थी। उस समय की एजेंसी से परीक्षा नहीं कराई गई थी। कुछ ऐसी ही स्थिति अब MPTET मामले में भी खड़ी हो गई है। इसके चलते विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बेरोजगार युवाओं का भर्ती निकलने का इंतजार और बढ़ जाएगा।

 

 

अभी कर्मचारी चयन बोर्ड जमीनी स्तर पर नहीं उतर सका है, लेकिन इसके नोडल डिपार्टमेंट GAD यानी सामान्य प्रशासन विभाग ने भर्ती परीक्षाओं को लेकर एक नई व्यवस्था शुरू कर दी है। इसके तहत अब कोई भी विभाग PEB को विभिन्न पदों पर भर्ती कराने के लिए सीधे डिमांड लेटर नहीं भेजेगा। इसकी शुरुआत समूह-3 उपयंत्री, मानचित्रकार एवं अन्य समकक्ष पदों के लिए होने वाली संयुक्त भर्ती परीक्षा-2022 से कर दी है। इस भर्ती परीक्षा के लिए रूल बुक जारी होने के बाद GAD ने PEB को पत्र लिखकर जानकारी दी कि अन्य विभागों ने भी भर्ती की मांग की है। साथ ही कहा है कि इससे पदों में बढ़ोतरी हो सकती है। इसलिए इस परीक्षा को आगे बढ़ा दिया है।

 

मई में होने वाली प्रस्तावित परीक्षाएं

 

समूह-2 उप समूह-2 कनिष्ठ लेखा अधिकारी व अन्य पदों के लिए भर्ती परीक्षा

समूह-1 उप समूह-3 हाउस कीपर, साइकेट्रिक सोशल वर्कर, कार्यक्रम प्रबंधक बाल संरक्षण जिला प्रबंधक कौशल उन्नयन एवं रोजगार व अन्य पदों के लिए भर्ती परीक्षा

कौशल विकास संचालनालय के अंतर्गत प्रशिक्षण अधिकारी के पदों के लिए परीक्षा

समूह-2 उप समूह-3 सहायक लोक विश्लेषक/रसायनज्ञ -2 व अन्य पदों के लिए भर्ती परीक्षा

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!