नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में सर्किल बेस्ड ऑफिसर्स (सीबीओ) की भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 1226 सीबीओ की भर्ती के लिए 8 दिसंबर 2021 विज्ञापन (सं. CRPD/ CBO/ 2021-22/19) जारी करते हुए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गयी थी। इन पदों के लिए आवेदन की आज, 29 दिसंबर 2021 को आखिरी दिन है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, sbi.co.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने के साथ ही साथ निर्धारित शुल्क 750 रुपये का भुगतान करने की भी आखिरी तारीख आज ही है।
एसबीआइ सीबीओ भर्ती 2021-22 अधिसूचना के अनुसार आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवार की आयु 1 दिसंबर 2021 को 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, अर्थात उम्मीदवार का जन्म 2 दिसंबर 1991 से पूर्व और 1 दिसंबर 2000 के बाद न हुआ हो। आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग और अन्य) के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट दी गयी है। अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना देखें। एमएम
एसबीआइ द्वारा सीबीओ के 1200 से अधिक पदों में से सबसे अधिक अहमदाबाद सर्किल के लिए सबसे अधिक 354 रिक्तियां घोषित की गयी हैं। वहीं, इसके बाद बेंगलूरू सर्किल के लिए 278 रिक्तियां और चेन्नई के लिए 276 रिक्तियां विज्ञापित की गयी हैं।