भोपाल: प्रदेश के ऊर्जा विभाग में 4,300 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर को नोडल कंपनी बनाया गया है। एक माह में विज्ञापन जारी किए जाएंगे और तीन माह में भर्ती प्रक्रिया, परिणाम, नियुक्ति पत्र देने के साथ कार्यभार ग्रहण कराया जाएगा।
पश्चिम क्षेत्र कंपनी की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने बताया कि पश्चिम क्षेत्र और पूर्व क्षेत्र कंपनी द्वारा लगभग 1400-1400 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा मध्य क्षेत्र कंपनी 900, ट्रांसमिशन कंपनी 300 और जनरेशन कंपनी 270 पदों पर भर्ती करेगी।
इनमें लाइनमैन, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर, ला आफिसर, सिक्युरिटी ऑफिसर, आइटी मैनेजर, ऑफिस असिस्टेंट, प्लांट असिस्टेंट, लैब टेक्निशियन, केमिस्ट, वेलफेयर असिस्टेंट, सिविल इंजीनियर, मेडिकल ऑफिसर, कम्प्यूटर प्रोगामर, चार्टर्ड अकाउंटेंट सहित अन्य पद हैं।
देश में तेलंगाना के बाद मध्य प्रदेश में महिला उद्यमिता मंच (डब्ल्यूईपी अध्याय) की स्थापना की जाएगी। यह देश का दूसरा महिला उद्यमिता मंच होगा। यह जानकारी मंगलवार को योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला ने नीति आयोग की प्रिंसिपल इकोनामिक एडवाइजर के साथ मध्य प्रदेश के आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक में दी।
बैठक में तय किया गया कि एनडीएपी की तर्ज पर राज्य डाटा और एनालिटिक्स पोर्टल के विकास को अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक में नीति आयोग की ग्रोथ हब की पहल पर चर्चा हुई। दरअसल, शहरीकरण एवं औद्योगिक विकास, डाटा एवं सांख्यिकी के क्षेत्र में भारत सरकार के कार्यक्रमों के साथ मध्य प्रदेश द्वारा किए जा रहे हैं प्रयासों के संबंध में बैठक आयोजित की गई थी।
बैठक की अध्यक्षता नीति आयोग की प्रिंसिपल इकोनामिनक एडवाइजर ऐना राय ने की। राय ने मुख्य सचिव अनुराग जैन से भी भेंट की और प्रदेश में एनडीएपी एवं डब्ल्यूईपी के क्रियान्वयन के संबंध में महत्वपूर्ण चर्चा की। बैठक में मध्य प्रदेश राज्य नीति आयोग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋषि गर्ग भी मौजूद थे।