भोपाल। मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) ने AGM, DGM, मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर लेवल की पोस्ट के लिए भर्ती निकाली है। कुल 11 पोस्ट के लिए 22 नवंबर से फार्म भरने शुरू हो गए हैं, जो 16 दिसंबर 2021 तक भरे जाएंगे। सभी पोस्ट के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता और अनुभव चाहा गया है। सैलरी 50 हजार से 2.60 लाख रुपए प्रतिमाह तक है।
मध्यप्रदेश में भोपाल और इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इसके लिए MPMRCL प्रतिनियुक्ति, संविदा या पुनर्नियुक्ति के आधार पर 11 पदों के लिए भर्ती कर रहा है। कुछ दिन पहले भी 10 पोस्ट के लिए भर्ती निकाली गई थी।
इन पोस्ट पर भर्ती
AGM-1
सीनियर DGM-2
DGM-1
मैनेजर-4
असिस्टेंट मैनेजर-3
इतनी सैलरी और योग्यता
AGM (टेलीकम्युनेशन एंड आईटी)- सैलरी 1 से 2.60 लाख रुपए तक। फुल टाइम इंजीनियरिंग ग्रेजुएट इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनेशन, इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटरसाइंस और इक्वाइलेंट फार्म गर्वमेंट ऑर्गनाइजेशन यूनिवर्सिटी एंड इंस्टीट्यूट। कम से कम 15 साल का अनुभव जरूरी।
MPONLINE के जरिए कैंडिडेट फार्म भर सकते हैं। वहीं, वैकेंसी से जुड़ी सारी जानकारी MPMRCL की वेबसाइट www.mpmetrorail.com से ली जा सकती है। आवेदन भरने की आखिरी तारीख 16 दिसंबर 2021 है।
MPMRCL ने नवंबर में दूसरी बार वैकेंसी निकाली है। इससे पहले मैनेजर लेवल की कुल 10 पोस्ट के लिए भर्ती निकाली जा चुकी है, जिसके लिए 10 नवंबर से फार्म भरने शुरू हुए हैं। इसके लिए 5 दिसंबर तक फार्म भरे जाएंगे।